Smuggler Arrested : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, लाखों का मादक पदार्थ जब्त…

Spread the love

महासमुन्द। Smuggler Arrested : जिले की पुलिस ने एक बार फिर नशीली पदार्थ के तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली के सिंघोड़ा थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इनोवा कार से लाखों रुपए के गांजा की तस्करी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Read More : Smuggler Arrested : तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, 4 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त

बताया गया कि पुलिस अधीक्षक महासमुन्द को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक सफेद रंग की इनोवा कार में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये महाराष्ट्र की ओर जाना वाला है। कि सुचना पर पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया पुलिस ने महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच की जा रही थी तभी ओडिशा़ की तरफ से एक इनोवा कार महासमुन्द की ओर आती दिखी। जिसे एन.एच. 53 में ग्राम गनियारीपाली के पास घेराबंदी कर रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार से नाम पता पूछा गया। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व वाहन में क्या लोड है पूछे जाने पर गोलमोल जवाब देने लगे। संदेह होने पर वाहन की तलाशी ली गई।

इनोवा कार के पीछे डिक्की में खाखी रंग के 80 पैकेट भरा मिला। जिसे बाहर निकालकर खोलकर देखने पर पैकेटों में कुल 80 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपीयों को गिरफ्तार कर 80 किलो ग्राम गांजा कीमती 20 लाख रूपये व इनोवा कार कीमती 10 लाख रूपये, 02 नग मोबाईल कीमती 10000 रुपये, नगदी रकम 2500 रूपये, कुल 30, लाख 12, हजार 500 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र में बिक्री करने ले जाना बताया। आरोपीयों के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना सिंघोडा में कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *