रायपुर। Snake Bite : बारिश के मौसम में सांप समेत कई जहरीलें जीव-जन्तु का खतरा बढ़ जाता हैं। WHO के हिसाब से साल भर में दुनिया के करीब 5400000 लोग सांप के काटने से अपनी जान गवा देते हैं। ऐसे में लोगों को रोजाना कई सावधानियां बरतनी चाहिए। लेकिन कई बार लाखो सावधानियों के बावजूब सांप कटाने के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुर्भाग्यवश आपके परिवार या आस-पास के किसी व्यक्ति को सांप काट जाए तो क्या करें?
Read More : Monsoon Health Tips : मानसून में ना करें इन चीजों का सेवन, सेहत पर पड़ता है बुरा असर!
क्या करें
- सांप के काटने पर पीड़ित इनसान को थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उसे उल्टी करवा दें ताकि जहर अंदर नहीं फैल सके।
- पीड़ित इनसान को 10-15 बार गुनगुना पानी पीलाएं और उसे उल्टी करने को कहें। इससे सांप के जहर का असर कम होगा।
- कंटोला की सब्जी अगर आसानी से मिल जाए तो उसे पीसकर उस जगह लगाएं जहां सांप ने काटा है। इससे जहर का असर कम होगा साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी नहीं होगा।
- आप लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं।
सांप के काटने पर तुरंत करें यह काम
- सांप काटने पर तबियत बिगड़ने का इंतजार नहीं करें बल्कि इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए मरीज को अस्पताल लेजाएं।
- जिस जगह सांप ने काटा है उस स्थान को बिल्कुल नहीं हिलाएं।
- ब्लीडिंग होने पर खून को बहने दें। खून रोकने के लिए बीटाडीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पीड़ित व्यक्ति को शांत रखें और जितना संभव हो व्यक्ति को स्थिर रखें।
- घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें।
- सांप के काटने के समय का ध्यान रखें।
लगवाएं एंटी स्नेक वेनम
लगातार बढ़ रहे सर्पदंश के मामलों को देखते हुए अब जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, सिविल अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी स्नेक वेनम रखने की व्यवस्था की गई है। कई बार जहरीले सांप काटने के बाद एक से डेढ़ घंटे के भीतर पीड़ित को इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो जाती है, इसलिए पीड़ित को जितनी जल्दी हो सके निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाना चाहिए।
Read More : Diamond League 2023 : Neeraj Chopra ने फिर रचा इतिहास, डायमंड लीग में जीता गोल्ड मेडल, 87.66 मीटर दूर फेंका भाला
Snake Bite : क्या ना करें
घबराएं नहीं। सर्पदंश एक उपचार योग्य स्थिति है। किसी भी तरह के अंधविश्वास में ना पड़े और उपचार पर भरोसा रखें। सांप को मारने या पकड़ने की कोशिश न करें। टूर्निकेट न बांधें, बर्फ लगाएं या काटे हुए स्थान पर मालिश करें क्योंकि इससे और नुकसान होता है। स्व-औषधि न करें और न ही कोई जड़ी-बूटी या मसाला लगाएं, कोई सहायता नहीं कर सकता।
Snake Bite : सांप काटने से कैसे बचें
बाहर जाते समय बंद जोड़ी जूते पहनें। रात में हमेशा टॉर्च का प्रयोग करें। देखें कि आपने अपना हाथ या पैर कहां रखा है। फर्श पर सोने से बचें और मच्छरदानी का अच्छी तरह से इस्तेमाल करें। घर और आसपास को साफ और गंदगी से मुक्त रखें। कृन्तकों की आबादी को नियंत्रित करें। समुदायों में जागरूकता पैदा करें।