मुठभेड़ में जवानों को सफलता, 10 नक्सलियों को किया ढेर!

Spread the love

CG Naxalites

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जहां मुठभेड़ में नक्सलियों पर जवान भारी पड़ते नजर आ रहे है। 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ कोन्टा के भेज्जी इलाके में हुई। मौके से जवानों ने तीन ऑटोमैटिक राइफल सहित कई हथियार भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ 22 नवंबर को तड़के उस वक्त हुई जब डीआरजी की टीम नक्सलियों की घेराबंदी करने निकली थी। जवानों को सूचना मिली थी कि कई नक्सली ओडीशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं। फिलहाल मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

गौरतलब है कि, इस मुठभेड़ से पहले छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर, गरियाबंद और कांकेर में भी नक्सलियों की जवानों से मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि कांकेर के टेकामेटा में हुई मुठभेड़ 4 दिनों तक चली थी। इसमें जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया। बता दें, यह पहली बार है जब अबूझमाड़ के जंगल में इतने दिनों तक कोई एनकाउंटर हुआ है। इस मुठभेड़ में डीआरजी, बीएसएफ की संयुक्त टीम ने माओवादियों को घेरकर निशाना बनाया।


Spread the love