जवानों ने नक्सलियों के मनसूबे पर फेरा पानी, तीन किलों का IED किया बरामद, मौके पर किया गया दैफयूज

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों द्वारा लगाए IED बम बरामद किया गया है। जिसे CISF और BDS टीम दंतेवाड़ा और किरंदुल थाने के जवानों ने सर्चिंग में IED को बरामद कर डिफ्यूज किया है। प्रेशर IED बम के साथ इलेक्ट्रॉनिक वायर बरामद कर नक्सलियों की रणनीति विफल किया गया।

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना किरंदुल क्षेत्रां में सीआरपीएफ की गश्त टीम सर्चिंग कर रही थी। इस दौरान टीम को लोहागांव जाने वाले रास्ते पर जमीन में दबा हुआ इलेक्ट्रिक वायर दिखाई दिया। टीम ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक गौरव राय को दी। इसके बाद एक टीम गठित कर बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम दंतेवाड़ा मौके पर पहुंची। टीम ने नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी सुरक्षित तरीके से सर्चिंग किया सर्चिंग के बाद तीन किलोग्राम का प्रेशर आईईडी बरामद किया गया, जिसे बीडीएस दंतेवाड़ा ने डिस्पोज कर दिया।


Spread the love