रफ़्तार के कहर ने ले ली जान! अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत…
October 21, 2024 | by Nitesh Sharma

दुर्ग। जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसा सीएम मेडिकल कॉलेज रोड पर मांडले ढाबे के पास हुआ। वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेश साहू (32) अपनी बहन ऋतु साहू (28) और भांजी जया (12) के साथ मंदिर से वापस घर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। मृतक राजेश साहू मजदूर था। उसकी पत्नी प्रियंका और दो बच्चे हैं। बहन ऋतु साहू का ससुराल पव्वारा में है। उसका पति पेंटर है।
परिजनों का कहना है कि, ट्रक ड्राइवर की लापरवाही ने इन सबकी जान ले ली। सड़क पर भारी वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं जिसकी वजह से ऐसे हादसे हो जाते हैं। घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्कजाम कर दिया था। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
RELATED POSTS
View all
