SRH vs LSG : आज फिर होगी रनों की बारिश, सनराइजर्स और सुपरजाइंट्स के बीच होगा मुकाबला, जानें हेड टू हेड आंकड़े

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। SRH vs LSG : आईपीएल 2024 के 57 वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टॉस 7 बजे होगा।

बता दे कि लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) भी अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से 98 रन की बड़ी हार के बाद वापसी कर रही है। इसने केएल राहुल और उनकी टीम को आईपीएल तालिका में 5वें स्थान पर छोड़ दिया है, उन्हें अपने अगले कुछ मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ जीतने की जरूरत है।

Read More : सीईओ की प्रेस कांफ्रेंस : दूसरे चरण की तीन सीटों पर 41 प्रत्याशी, 49 लाख वोटर करेंगे मतदान, सुबह 7 बजे से वोटिंग

हेड टू हेड आंकड़े

आमने-सामने की लड़ाई में, लखनऊ सुपर जाइंट्स को फायदा है क्योंकि सनराइजर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में एलएसजी के खिलाफ एक भी गेम नहीं जीता है। लखनऊ ने 3 में से 3 मैच जीते हैं।

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक। (इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: टी नटराजन)

लखनऊ की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर। (इम्पैक्ट प्लेयर – अर्शिन कुलकर्णी)


Spread the love