नई दिल्ली। SSC Result 2023 : आज एसएससी परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। तेलंगाना सरकारी परीक्षा निदेशालय ने इंतजार कर रहे अभियार्थियों के एसएससी परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। आप BSE तेलंगाना की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in और bseresults.telangana.gov.in पर रिजलचेक कर सकते है।
परीक्षा के लिए कुल 509307 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 5,04,398 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। लड़कियों ने 92.45% पास प्रतिशत के साथ लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया और लड़कों के पास होने का प्रतिशत 87.61% रहा। इस साल एसएससी बोर्ड परीक्षा 3 अप्रैल से 13 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी।
रिलज्ट चेक करने का प्रोसेस
बीएसई तेलंगाना की आधिकारिक साइट पर जाएं.
रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
इसके बाद, पेज पर उपलब्ध तेलंगाना एसएससी परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन डिटेल दर्ज करें और “सबमिट करें” पर क्लिक करें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.