मुंबई। Stock Market : सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन (गुरुवार) भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। हालांकि शुरुआत के बाद बाजार के दोनों सूचकांक हल्के हरे लाल में बने हुए हैं। सेंसेक्स 165.48 अंक (0.23%) की गिरावट के साथ 71,657.34 पर और निफ्टी 32.00 अंक (0.15%) के नुकसान के साथ 21,808.05 पर पहुंचकर कारोबार करता नजर आया।
कौन-से टॉप गेनर्स और लूजर्स?
निफ्टी पर एमएंडएम, यूपीएल, एनटीपीसी, विप्रो और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर तेजी के साथ खुले हैं। जबकि एक्सिस बैंक, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है।
अडानी ग्रीन के शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी
अडाणी ग्रीन के शेयर की कीमत में लगातार दूसरे सत्र में अच्छी तेजी देखी गई। कमजोर बाजार में गुरुवार, 15 फरवरी को बीएसई पर सुबह के कारोबार में यह लगभग 6 प्रतिशत उछल गया। यह अभी 2.42% फीसदी की तेजी के साथ 1,897 रुपये पर कारोबार कर रहा है।