Live Khabar 24x7

Stock Market : गिरावट पर लगा ब्रेक, हरे निशान के साथ हुई बाजार की शुरुआत, बैंकिंग और मेटल सेक्टर में मजबूती

October 27, 2023 | by livekhabar24x7.com

मुंबई। Stock Market : शेयर बाजार में बीते छह दिनों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को ब्रेक लगा। आज बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 449.04 (0.71%) अंकों की बढ़त के साथ 63,597.19 जबकि निफ्टी 140.96 (0.75%) अंकों की बढ़त के साथ 18,997.05 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरो में मजबूती
शुक्रवार को बाजार की तेजी में बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों का योगदान दिखा। निफ्टी में बजाज ऑटो, इंफोसिस, हिंडाल्को टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 901 अंक नीचे 63,148 के स्तर पर बंद हुआ था।

Read More : Stock Market : शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, 4 महीने बाद 19000 से नीचे फिसला सेंसेक्स

 

रुपया डॉलर के मुकाबले दो पैसे मजबूत हुआ
घरेलू शेयर बाजारों से सकारात्मक संकेतों और विदेशों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे मजबूत होकर 83.23 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी शेयर बाजारों की बिकवाली से भारतीय मुद्रा पर दबाव बना हुआ है।

RELATED POSTS

View all

view all