मुंबई। Stock Market : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली हैं। बीएसई सेंसेक्स 75.38 अंक यानी 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 66,460.16 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। इसी तरह एनएसई निफ्टी 20.25 अंक यानी 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 19,692.60 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था।
इन शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स पर आईटीसी के शेयर में सबसे ज्यादा 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी। इसी तरह इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, विप्रो, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।
सोमवार को भी आई थी गिरावट
सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 0.45 फीसदी की गिरवट के साथ 66384.78 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 72.70 अंक गिरकर 19672.30 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को 1731 शेयर तेजी के साथ बढ़े तो वहीं 1873 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सोमवार को कोटक महिंद्रा, टेक महिंग्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीजऔर ब्रिटानिया के शेयरों में गिरावट आई और ये मार्केट के टॉप लूजर बन गए।