Stock Market Closing : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। पूरे दिन बाजार पर दबाव नजर आया। सेंसेक्स में 65,813 पर फ्लैट शुरुआत हुई। शुरुआत में जो दबाव दिखा वो पूरे दिन बना रहा। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 0.48% या 316 अंक टूटकर 65,512 पर बंद हुआ। इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही।
NSE, BSE इस दौरान 0.5% से ज्यादा टूटे. इस बिकवाली में सबसे ज्यादा योगदान फाइनेंशियल, तेल, ऑटो, FMCG और मेटल सेक्टर का रहा। हालांकि PSU बैंक सेक्टर में तेजी नजर आई। इस बीच, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर 20% प्रीमियम के साथ143 रुपये पर लिस्ट हुआ. बड़ा ऑर्डर मिलने से L&T पूरे दिन टॉप गेनर्स में नजर आया।