मुंबई। Stock Market : सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई। हल्की खरीदारी के बाद बाजार नीचे की ओर फिसल गया। सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर सेंसेक्स 215.18 (0.32%) अंकों की गिरावट के साथ 66,051.64 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 40.90 (0.21%) अंक फिसल कर 19,619.00 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स पर इन शेयरों में दिखी गिरावट
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, टीसीएस, लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था.
इन शेयरों में दिखी तेजी
आज शुरुआती कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, बजाज फिनजर्व, विप्रो, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा था.