मुंबई। Stock Market : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। BSE सेंसेक्स 350 अंक ऊपर 66,500 के पास ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 100 अंकों की मजबूती के साथ 19,800 को पार कर गया है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन गिरकर 66,166 पर बंद हुआ था। आज बाजार की मजबूती को पावरग्रिड और HDFC Life टॉप गेनर हैं।