मुंबई। Stock Market : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बीएसई सेंसेक्स 64300 और निफ्टी 19200 के लेवल के आसपास कारोबार करते दिखे। बाजार की तेजी में सबसे ज्यादा रियल्टी, पीएसयू बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। निफ्टी में हिंडाल्को का शेयर टॉप गेनर है
इससे पहले भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ था। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 329 अंक ऊपर 64,112 पर बंद हुआ था।
31 अक्टूबर को आने वाले नतीजे
आज 31 अक्टूबर को लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गेल (इंडिया), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, अरविंद, अदानी टोटल गैस, बिड़लासॉफ्ट, केयर रेटिंग्स, डीसीबी बैंक, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, जिंदल स्टील एंड पावर, मैनकाइंड फार्मा, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन, पीएनसी इंफ्राटेक, राइट्स और वीआईपी इंडस्ट्रीज के 30 सितंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।