Stock Market : मतगणना के बीच लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 2800 अंक टूटा, निफ्टी भी कमजोर

Spread the love

Share Market

मुंबई। Stock Market : आज लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। फिलहाक वोटों की गिनती जारी हैं। इसी बीच शेयर बाजार में काफी गिरावट आई हैं। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,784.50 (-3.64%) अंक टूट गया और 74,271.89 पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 838.41 (-3.60%) अंक फिसलकर 22,425.50 पर पहुंच गया। एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर के बीच शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स तेजी से नीचे फिसल रहे हैं।

Read More : Stock Market : भारतीय शेयर बाजार में ताबड़तोड़ तेजी, 2000 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी 600 अंक चढ़ा

सेंसेक्स मंगलवार को 1,600 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुला। सुबह 9:20 बजे तक, बीएसई सेंसेक्स 2,800 अंक या 3.66% की गिरावट के साथ 73,669.28 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी50 809 अंक या 3.6% नीचे 22,409 पर कारोबार करता दिखा। उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX 20% उछलकर 25 के स्तर पर पहुंच गया। इस बीच, बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण महज शुरुआती 15 मिनट के दौरान 8.78 लाख करोड़ रुपये घटकर 417.13 लाख करोड़ रुपये रह गया।


Spread the love