मुंबई। Stock Market : सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 250 अंक या 0.32% बढ़कर 67,680 पर कारोबार करता दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 69 अंकों (0.34%) अंकों की बढ़त के साथ 20,138 पर कारोबार करता दिखा। गुरुवार को सेंसेक्स में 67,627.03 जबकि निफ्टी 20,127.95 के नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला।
इन शेयरों में आई तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में से टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, एसबीआई और टेक महिंद्रा बढ़त के साथ खुले, जबकि केवल एचयूएल, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट ही कटौती के साथ खुले। इंडिविजुअल शेयरों में एनबीसीसी ने 180 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद 6% से ज्यादा की तेजी के साथ ओपनिंग की।