मुंबई। Stock Market : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज शेयर बाजार में रौनक बरकरार है। सेंसेक्स 605 अंक उछल कर 71960 के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 50 में करीब 175 अंकों की तेजी है। निफ्टी अब 21688 पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले निफ्टी 21700 और सेंसेक्स 72000 के स्तर को पार कर चुका था।
Read More : Stock Market : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन बाजार हुआ गुलजार, 215 अंक बढ़ा सेंसेक्स, जानें निफ्टी का हाल
आज सेंसेक्स की सभी कंपनियां हरे निशान में कारोबार कर रही थीं। इसमें टॉप गेनर विप्रो, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक शामिल है।
डानी ग्रुप के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। अडानी पावर में 0.79 फीसद की तेजी है। अडानी एंटरप्राइजेज 1.64 फीसद, अडानी टोटल गैस 0.70 फीसद, अडानी ग्रीन 0.95 फीसद और अडानी पोर्ट्स 2.69 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है। अडानी विल्मर 0.70 फीसद की तेजी के साथ 373.05 रुपये पर पहुंच गया है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन, अंबुजा सीमेंट, एसीसी और एनडीटीवी में भी उछाल है।