मुंबई। Stock Market : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। शुरआत में सेंसेक्स 127 अंक ऊपर 65214 और निफ्टी 43 अंक ऊपर 19297 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 50 में 40 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है।
इन शेयरों में आई तेजी
टाटा स्टील के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही है। इसके अलावा पावरग्रिड, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, बजाज फिनजर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था।
इन शेयरों में दिखी टूट
सेंसेक्स पर एनटीपीसी, मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले इंडिया और इन्फोसिस के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था।