रायपुर। Stock Market : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की स्थिर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 47.94 अंकों की बढ़त के साथ 66,071 के आंकड़े पर खुला। वहीं निफ्टी भी आज 8.30 अंकों की बढ़त लेकर 19,682 पर खुला। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। बाजार खुलने के बाद एक डॉलर के मुकाबले रुपया 83.19 के आंकड़े पर पहुंच गया, जो कि कल बाजार बंद होने के वक्त के 83.15 रुपये प्रति डॉलर से नीचे है।
इन शेयरों में आई गिरावट
एशियन पेंट कंपनी के शेयर 1.66 फीसदी गिरकर 3268 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही विप्रो, एसबीआई, मारुति, सनफॉर्मा, एचडीएफसी बैंक, बाजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, टीसीएस, बजाज फिंसर्व, टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ है।
इन शेयरों में तेजी
वहीं 13 शेयरों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसमें टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, LT, जेएसडब्लू स्टील, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, रिलायंस, नेस्ले इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर शामिल हैं।
पांच सेक्टर्स में गिरावट देखी जा रही है, जिसमें बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी और प्राइवेट बैंक हैं. वहीं रीयल्टी, हेल्थ केयर, कंज्यूमर, ऑयल एंड गैस, फॉर्मा, पीएसयू और मीडिया सेक्टर्स में तेजी देखी जा रही है।