Stock Market News : थम गया शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला, Sensex में 347 अंक की गिरावट, निवेशकों के 12 हजार करोड़ डूबे

Spread the love

मुंबई। Stock Market News : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। आज करोबार बंद होने के साथ लगातर 4 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया है। कारोबार के अंत में BSE (Sensex) सेंसेक्स 347 अंक यानी (0.55%) की गिरावट के साथ 62,622.24 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयर वाला (Nifty) निफ्टी −99.45 अंक यानी (0.53%) गिरकर 18,534.40 पर बंद हुआ।

सबसे अधिक गिरावट मेटल, यूटिलिटी, ऑयल एंड गैस, एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली। हालांकि दूसरी तरफ टेलीकम्युनिकेशंस, रियल्टी और टेक शेयरों में तेजी का रुख रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी रहने से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.54% और 0.68% की तेजी के साथ बंद हुए।

निवेशकों को 12,000 करोड़ का घाटा

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 31 मई को घटकर 283.76 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 30 मई को 283.88 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 12 हजार करोड़ रुपए घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 12 हजार करोड़ रुपए की गिरावट आई है।


Spread the love