मुंबई। Stock Market : बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 252.60 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 65,376.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 80.90 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 19,543.80. के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Read More : Stock Market : लाल निशान के साथ खुला बाजार, 440 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी कमजोर
बता दे कि शेयर बाजार में गुरुवार मंदी देखने को मिली थी। बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई पर सेंसेक्स 247 अंकों के गिरावट के साथ 65,629 बंद हुआ। वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.30 फीसदी गिरकर 19,612 पर क्लोज हुआ। बजाज ऑटो, एलटीआईमाइंडट्री, नेशले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प ने उछाल के साथ कारोबार किए थे। बजाज ऑटो ने 6.53 फीसदी के बढ़त के साथ 5,472 पर कारोबर किया. वहीं, वीपरो, यूपीएल, एचडीएफसी लाइफ, भारती एयरटेल ने गिरावट दर्ज की थी।