मुंबई। शेयर बाजर (Stock Market) इन दिनों अपने रिकॉर्ड हाई पर हैं। आज भी सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिली हैं, सेंसेक्स लगभग 300 अंकों की बढ़त के साथ खुला और पहली बार 65500 का लेवल पार कर गया। फिलहाल सेंसेक्स 257.06 अंकों की बढ़त के साथ 65,462.11 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 56.60 अंक चढ़कर 19,408.45 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
Read More
बता दे कि स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का सिलसिला लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा था और बीएसई सेंसेक्स 486 अंक से अधिक उछलकर पहली बार 65,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ था। मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार में मजबूती आई थी।
कारोबारियों के अनुसार, सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. में अच्छी लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 486.49 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 65,205.05 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान, एक समय यह 581.79 अंक उछलकर रिकॉर्ड 65,300.35 अंक तक चला गया था।