मुंबई। Stock Market : शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला बरकरार हैं। बाजार के प्रमुख इंडेक्स आज नए ऑल टाइम पर पहुंच गए। निफ्टी पहली बार 21,031 के लेवल पर पहुंचा। सेंसेक्स भी 70000 के ऊपर पहुंच गया। बाजार की तेजी में मेटल, फार्मा और PSU बैंकिंग शेयरों का योगदान है। साथ ही इंश्योरेंस सेक्टर में भी जोरदार तेजी दर्ज की जा रही। निफ्टी में SBI Life और HDFC Life टॉप गेनर हैं। इससे पहले सोमवार को BSE सेंसेक्स 102 अंक उछलकर 69,928 पर बंद हुआ था।
Read More : Stock Market : निवेशकों की बल्ले-बल्ले! रिकॉर्ड हाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उछाल
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे। जबकि भारती एयरटेल, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और मारुति के शेयर नुकसान में रहे।
निफ्टी पर शुरूआती कारोबार में एचडीएफसी लाइफ, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर प्रमुख लाभ में रहे। जबकि बीपीसीएल, ओएनजीसी, इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल और एलएंडटी के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।