मुंबई। Stock Market : सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन (बुधवार) शेयर बाजार सेंसेक्स हल्की मजबूती के साथ खुला। सेंसेक्स 66000 के पार पहुंच गया है। वहीं निफ्टी भी 19,800 के पास कारोबार कर रहा है। निफ्टी में BPCL का शेयर 2 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर है। जबकि हिडांल्को में 1% की गिरावट दर्ज की जा रही है।
Read More : Stock Market : शेयर बाजार में आई बहार, सेंसेक्स में 250 अंकों का उछाल, निफ्टी 19800 के करीब
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, टाइटन, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, नेस्ले और आईटीसी के स्टॉक बढ़तके साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।