Live Khabar 24x7

Stock Market : शेयर बाजार ने रचा एक और कीर्तिमान, मार्केट खुलते ही 360 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 19500 के पार

July 13, 2023 | by livekhabar24x7.com

मुंबई। Stock Market : भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी आज एक नया कीर्तिमान रचा हैं। अमेरिकी शेयर बाजारों में बढ़त का असर आज घरेलू मार्केट पर शुरुआती कारोबार में दिखाई दे रहा है। जिसके चलते बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 65901 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया हैं। मार्केट खुलने के बाद निफ्टी भी 19529.95 पर था।

सुबह बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 273.17 अंकों की तेजी के साथ 65,667.07 के स्तर पर खुला और वह 7 जुलाई के ऑल टाइम 65898.98 के करीब पहुंच गया। चंद मिनटो में ही सेंसेक्स आज 65785 के स्तर पर पहुंच गया, जो ऑल टाइम हाई से 113 अंक ही दूर था। निफटी पर शुरुआती कारोबार में बजाज ऑटो के शेयर में सबसे ज्यादा 2.18 फीसदी उछाल के साथ कारोबार हो रहा था। वहीं, पतंजलि फूड्स के शेयर में पांच फीसदी से ज्यादा टूट देखने को मिली।

इन शेयरों में दिखी तेजी
BSE Sensex पर टाटा स्टील, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी। इसी तरह एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनजर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 0.50 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

RELATED POSTS

View all

view all