मुंबई। Stock Market Today Live : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 800 अंकों व निफ़्टी में 200 पॉइंट्स की गिरावट देखी जा रही है.गिरते बाजार को आज IT सेक्टर ने संभाला हुआ है.शेयर बाजार आज करीब 2 फीसदी नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है.
Stock Market Today Live : आज सुबह से खराब नतीजों के चलते इंफोसिस के शेयर 11% तक टूटकर कारोबार कर रहे हैं. इसे हैवीवेट के चलते आयी गिरावट बताई जा रही है.घरेलू मार्केट को सपोर्ट नहीं मिल पा रहा.वही गुरुवार को बाजार में लगातार 9वें दिन तेजी दर्ज की गई थी.जिसके बाद आज गिरावट देखी जा रही है.