मुंबई। Stock Market Update : सफ्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 150 अंक की गिरावट आई हैं। वहीं निफ्टी भी फिसला है। HDFC बैंक, ICICI, एक्सिस के निफ्टी में कमजोरी आई है। FMCG सेक्टर में आज सबसे ज्यादा रौनक देखने को मिल रहा है। ITC 2 परसेंट तेजी के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है।
Read More : Stock Market Update : दूसरे दिन फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार, इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी, निवेशकों को 99,000 करोड़ का फायदा
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक से टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं आईटीसी, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और लार्सन एंड टुब्रो बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
डॉलर हुआ मजबूत
डॉलर के मजबूत होने से बुधवार को सोने में गिरावट आई। हाजिर सोना 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1961.59 डॉलर प्रति औंस पर नजर आ रहा है। अमेरिकी सोना वायदा 0.5 फीसदी गिरकर 1,964.50 डॉलर पर आ गया है। डॉलर इंडेक्स वायदा में 0.41 फीसदी बढ़कर 103.91 पर कारोबार कर रहा था। जबकि एक डॉलर का मूल्य 82.68 रुपये के आसपास दिख रहा है।
Read More : Stock Market Update : आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स पर 160 अंक का उछाल, निफ्टी में भी बढ़त
तेल की कीमतों में इजाफा
बुधवार को तेल की कीमतों में लगभग 2 फीसदी की तेजी हुई। ओपेक + उत्पादन में और कटौती की संभावना बढ़ है। कल ब्रेंट क्रूड वायदा 1.63 डॉलर या 2.1 फीसदी बढ़कर 78.47 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था। जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (डब्ल्यूटीआई) 1.68 डॉलर या 2.2 फीसदी बढ़कर 74.56 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।