Stock Market Update : लाल निशान के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, इन शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट, निवेशकों को लगी 1.36 लाख करोड़ की चपत

Spread the love

मुंबई। Stock Market Update : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 128 गिरकर 61,431 पर बंद हुआ। जबकि इंट्राडे में इंडेक्स 61,955 तक का आंकड़ा छुआ था। इसी तरह 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) भी 52 अंक टूटकर 18129 पर बंद हुआ। आज कारोबारी की शुरुआत में बढ़ोतरी देखी गई थी।

सबसे अधिक गिरावट रियल्टी शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा सर्विसेज, पावर, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, यूटिलिटी और FMCG शेयरों के इंडेक्स भी 1% से अधिक गिरकर बंद हुए। इस चौतरफा गिरावट के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 1.36 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

निवेशकों को 1.36 लाख करोड़ का घाटा

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 17 मई को घटकर 275.82 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 17 मई को 277.18 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.36 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.36 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

 

शेयर गिरावट
Divi’s Lab -3.61%
Adani Ports -3%
SBI -2.30%
ITC -2%

चढ़ने वाले शेयर

शेयर तेजी
Bajaj Finance +1.30%
Bharti Airtel +1%
Kotak Bank +0.75%
ICICI Bank +0.65%


Spread the love