मुंबई। Stock Market Update : सप्ताह के पहले दिन यानी आज (सोमवार) शेयर बाजार में कारोबार की मजबूत शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों तक उछला जबकि निफ्टी 19400 के करीब पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 215.19 (0.33%) अंकों की बढ़त के साथ 65,495.64 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 61.10 (0.32%) अंक मजबूत होकर 19,392.90 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में सुला वाइनयार्ड्स के शेयर तीन प्रतिशत जबकि आरआईएल के शेयर दो प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की मजबूती के साथ 82.55 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
टॉप गेनर और
निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी लाइफ टॉप गेनर हैं। जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डिविस लेबोरेटरीज, टीसीएस, विप्रो और टेक महिंद्रा टॉप लूजर हैं। आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी और पावर इंडेक्स 0.3 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।