Stone Pelting : गणेश पंडाल पर मुस्लिम नाबालिगों ने किया पथराव, लाठीचार्ज के बाद गिरफ्त में 33 आरोपी, पुलिस सुरक्षा में पूजा हुई

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। Stone Pelting : देशभर में गणेश उत्सव की धूम है। सभी लोग भगवान गणेश की भव्य प्रतिमाओं को देखने के लिए सड़कों पर निकल रहे है। इस बीच गुजरात के सूरत से बड़ी घटना सामने आई है। जहां सैयदपुरा इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा गणपति पंडाल पर पथराव की घटना से तनाव का माहौल हो गया। सभी लोग दूसरे धर्म के हैं। इनमें 2 नाबालिग भी हैं। आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। 27 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार सुबह से स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस की मौजूदगी में सुबह की आरती भी की गई। इलाके में करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। विधायक कांति बलर भी मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा और आश्वासन दिया है कि पुलिस कड़ी कार्रवाई करेग। पुलिस ने बताया कि इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है।

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य 27 लोग हिरासत में हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। सूरत के सभी इलाकों में पुलिस तैनात है। जो लोग शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि कुछ लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया, जिसके बाद झड़प हो गई। पुलिस ने तुरंत उनको वहां से हटा दिया। इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है, जहां जरूरत थी, वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। शांति भंग करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। चारों तरफ करीब 1,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं।


Spread the love