बालोद। छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा में ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है। जहां भिलाई जा रही मालगाड़ी पर पथराव किया गया है। इस घटना में लोको पायलट थानेश्वर सिंह देशमुख को पत्थर लगने से सिर पर चोट आई है। घायल लोको पायलट ने ट्रेन को बालोद स्टेशन पर रोक दिया और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। आरपीएफ की टीम मामले की कार्रवाई में जुटी ही है।
घटना को लेकर घायल लोको पायलट ने बताया कि, दोपहर तक़रीबन डेढ़ बजे दल्लीराजहरा से मालगाड़ी में आयरन ओर भरकर दुर्ग की ओर जा रहे थे। तभी कुसुमकसा के पास स्टार्टर और एडवांस स्टार्टर सिग्नल के बीच किसी अज्ञात के द्वारा खिड़की की ओर से एक बड़ा पत्थर फेंका गया। जिससे उनके सिर पर चोट लगी। जिसकी सूचना तत्काल उनके द्वारा बालोद और कुसुमकसा स्टेशन को दी गई। जिसके बाद आगे सेक्शन क्लियर कर बालोद में गाड़ी को खड़ा किया गया। फिर रेलवे के अन्य स्टाफ के द्वारा उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।