रायपुर। Stray Dog Attack : राजधानी रायपुर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह समस्या अब लोगों के लिए खतरनाक बन गई है। रामनगर स्थित गुलमोहर पार्क पर आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। देर रात बच्चों के साथ खेल रही ढाई साल की मासूम बच्ची को कुत्ते घसीटते हुए ले गए और नोचने लगे। बच्चों ने हल्ला मचाया तो परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे, और खुंखार कुत्तों को खदेड़ा।
बच्ची के पिता ने बताया कि अगर 30 से 40 सेकंड भी देर हो जाती तो कुछ भी हो सकता था। बच्ची के सिर, चेहरे, पीठ, हाथ समेत शरीर में दो दर्जन से ज्यादा चोट और खरोच हैं। शिकायत के बाद भी नगर निगम की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कालोनी में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। शहर में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नसबंदी अभियान पर खर्च किए जा लाखों रुपए का असर नहीं दिख रहा है।