Students hospitalized : स्कूल के 14 बच्चे हुए बीमार, मध्याह्न भोजन खाने के बाद बिगड़ी तबियत, परिजनों में आक्रोश…
July 26, 2023 | by livekhabar24x7.com
कोरबा। Students hospitalized : जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। यहां मिड डे मील खाने के बाद 14 बच्चे बीमार हो गए। उनमें से आठ बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कोरबा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर करतला क्षेत्र के बीरतराई गांव में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार दोपहर को भोजन खाने के बाद 14 बच्चे बीमार हो गए। उन्होंने बताया कि भोजन करने के बाद जब बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी तब वहां मौजूद शिक्षकों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
बता दे कि माध्यमिक शाला बीरतराई में 48 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। विद्यालय में रोज की तरह मध्यान्ह भोजन रसोइया ने तैयार किया। खंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडेय ने बताया कि मंगलवार को दोपहर दो बजे भोजन में चावल के अलावा सब्जियों में बेसन की कढ़ी व करील की सब्जी बनाई गई थी। भोजन के पश्चात दो बालिकाएं उल्टी करने लगीं। देखते ही देखते उल्टी करने वाले बच्चों की संख्या में बढ़ती गई।
विद्यालय के शिक्षकों ने इसकी सूचना संजीवनी 108 को दी। खबर मिलते ही अभिभावकों की भीड़ स्कूल में उमड़ पड़ी। हालत खराब होते देख 14 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में दाखिल किया गया। सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। पूर्ण उपचार के बाद छुट्टी दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने पांडेय ने बताया कि मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी जांच का विषय है। जानकारी लेकर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
RELATED POSTS
View all