सूरजपुर। महाशिवरात्रि को लेकर जहाँ सुबह से ही सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। कई भक्त बाबा की दिवानगी में झूमते नज़र आये। हर कोई महादेव को अपने-अपने तरीके से खुश करने में लगा रहा। लेकिन इन भक्तों के बीच कुछ महादेव के दीवाने ऐसे भी नज़र आये जो आकर्षक का केन्द्र रहे। ऐसे ही एक दीवाने से हम आपको मिलाने के लिए ले चलते है सूरजपुर। जहाँ भक्त ने बाबा की भक्ति में अपनी कार को “हर हर महादेव” से रंग दिया।
बता दें कि यह भक्त का नाम मनोज साहू है जो पेशे से एक डॉक्टर है और यह सूरजपुर से लगे गांव पम्पापुर में रहते है। मनोज महादेव के भक्ति में कुछ ऐसे लीन हुए की उन्होंने अपनी प्राइवेट कार पर जगह जगह हर हर महादेव लिखवा दिया। मनोज जहाँ से भी अपने इस कार में निकले लोग एक नजर कार को जरूर देखते। मनोज की यह कार आज महाशिवरात्रि पर आकर्षक का केंद्र रही।