कोटा। Suicide : कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दरअसल यहां एक और छात्र ने मौत को गले लगा लिया हैं। बताया गया कि उत्तर प्रदेश के NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने राजस्थान के कोटा में आत्महत्या कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि छात्र की पहचान उरूज के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के कन्नौज के समधन गांव का रहने वाला था।
Read More : Suicide : बीएड की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट के अनुसार छात्र की उम्र 20 साल बताई जा रही है, जो पिछले साल से राजस्थान के कोटा में रहकर एक कोचिंग संस्थान से मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी कर रहा रहा था। साल 2024 में कोटा में आत्महत्या का ये छठा मामला है। यानी तीन महीनों में अब तक 6 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है। आपको बता दें, पिछले साल कोटा में लगभग 28 छात्रों की आत्महत्या और साल 2022 में लगभग 15 छात्रों ने आत्महत्या की थी।
पुलिस ने बताया कि विज्ञान नगर के एक अपार्टमेंट में रहकर छात्र नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। छात्र ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सुबह के वक्त गार्ड को पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई और उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को फंदे से उतारकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।