Suicide : कॉलेज छात्र ने हॉस्टल में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी मम्मी-पापा… पुलिस जांच में जुटी…

Spread the love

दुर्ग। Suicide : भिलाई के रूंगटा कॉलेज में आईटीआई करने वाले एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली। छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा कि- ‘सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मेरे कारण आप लोगों को कष्ट मिल रहा है।’ सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को भी बुलाया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक छात्र का नाम निखिल वर्मा (19) हैं। जो दुर्ग जिले के लिटिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत डोड़की गांव निवासी था। निखिल के पिता संतोष वर्मा ने बताया उनके दो बेटे और एक बेटी है। बेटी सबसे बड़ी और निखिल मंझला और फिर एक छोटा बेटा शाहिल वर्मा है। निखिल रूंगटा कॉलेज भिलाई से आईटीआई प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।

Read More : CG Suicide : किराए के मकान में महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, पीएम के लिए शव को भेजा, पुलिस कर रही जांच

परिजनों ने बताया कि निखिल कम बातचीत करता था। अपने काम से काम रखता था। वो दिवाली की छुट्टी में घर गया था। जहां उसने अपनी मां से पैसे लेकर कपड़े भी खरीदा। त्योहार के बाद 18 नवंबर को हॉस्टल आ गया था। परिजनों ने बताया निखिल पढ़ाई में भी ठीक था। निखिल के पिता का कहना था कि उन्होंने न तो उसे कभी डाटा और न उसका घर में किसी से कोई झगड़ा हुआ। उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया उन्होंने कोई भी जानकारी होने से मना किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *