कोटा। Suicide : राजस्थान के कोटा के कोचिंग सेंटर में आत्महत्या का अमला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। इसी बीच एक बार फिर यहाँ कोचिंग कर रही एक छात्रा का शव गर्ल्स हॉस्टल से बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक छात्रा 5 महीने पहले ही झारखंड से नीट की तैयारी करने आई थी। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता चल नहीं पाया हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।
कोटा में इस वर्ष अब तक 24 स्टूडेंटस सुसाइड कर चुके हैं। कोटा में बढ़ते सुसाइड मामलों को लेकर कोटा लगातार सुर्खियों में रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एक राज्य स्तरीय कमेटी भी गठित की गई है। कई सारी गाइडलाइन भी जारी करवाई गई है, लेकिन कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का सिलसिला हमने का नाम नहीं ले रहा है। विज्ञाननगर थाने के एएसआई अमर कुमार ने बताया कि छात्रा रिचा ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रिचा झारखंड की राजधानी रांची से कोटा आई थी। वह इलेक्ट्रॉनिक कांपलेक्स रोड नंबर एक पर रहकर नीट की तैयारी कर रही थी।