Sukanya Samriddhi Scheme : सरकार की नई पहल, बेटियों की शादी और पढ़ाई की टेंशन खत्म, मिलेंगे इतने लाख रुपए

Spread the love

 

भोपाल। Sukanya Samriddhi Scheme : मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की बेटियों के लिए एक योजना लागू की है, जिससे आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता से पूरी तरह से विमुक्त हो सकते हैं। इस योजना का नाम हैं। सुकन्या समृद्धि योजना। इस योजना में आपको केवल 250 रुपए के इन्वेस्ट पर 65 लाख रुपए मिलेंगे। इस योजना के तहत आप अकाउंट खुलवाकर अपनी बिटिया के नाम से थोड़ा-थोड़ा पैसा एकत्रित कर सकते हैं। और फिर उनके पढ़ाई या शादी के लिए इन पैसों का उपयोग कर सकते हैं।

Read More : Atiq Ahmed Murder Update : अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से प्रयागराज के चप्पे-चप्पे पर फ़ोर्स तैनात, 17 पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

पात्रता

  • इस स्कीम में आवेदन हेतु बालिका की अधिकतम एंट्री एज 10 साल है।
  • वार्षिकली न्यूनतम इन्वेस्ट रकम रू. 1000/- है। एवं अधिकतम इन्वेस्ट रकम रू150000/- है।
  • ssy scheme में कुल 15 साल तक प्रीमियम रकम जमा करनी होती है। जिसकी योग्यता कालावधि 21 साल है।
  • वर्तमान में इसकी interest rate 7.60 % है।
  • बिटिया को 18 साल पूर्ण होने पर उसकी उच्च शिक्षा की स्टडी हेतु 50 प्रतिशत राशि निकालने का साधन उपलब्ध है।
  • सुकन्या समृद्धि स्कीम का अकाउंट आप दूसरी जगह भी ट्रांसफर करवा सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना कहां से करवाए

सुकन्या योजना के अकाउंट मुख्यतः पोस्ट ऑफिस से खुलवाए जाते है। इसके साथ-साथ तकरीबन सभी सरकारी बैंको से भी इस योजना का अकाउंट ओपन करवा कर इसमें निवेश शुरू किया जा सकता है।–

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • इंडियन बैंक
  • पोस्ट ऑफिस

 आवश्यक दस्तावेज

यदि आप अपनी बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए Sukanya Yojana के अंतर्गत कुछ डिपाजिट करना चाहते है, तो आपको नीचे दिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी। आप इन डाक्यूमेंट्स को लेकर बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर अकाउंट खुलवा सकते है।

  • ssy scheme में अकाउंट ओपन करवाने के लिए बालिका का जन्म रिलेटेड प्रमाण पत्र होना बेहद जरुरी है।
  • पेरेंट्स का आधार कार्ड, पेन कार्ड।
  • बालिका की एज 10 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • सुकन्या योजना में आपको कितना मिलेगा लाभ
  • यहां ऊपर हमने आपको बताया कि यदि आप अपनी बिटिया के नाम से अकाउंट सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 1000/- का
  • अकाउंट खुलवाते है, तो परिपक्वता पर आपको कितना पैसा मिलेगा। अब नीचे टेबल में हम आपको 3000/- 5000/- 10000/- व
  • 12000/- मासिक जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा।

Spread the love