प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की गर्मी छुट्टी रद्द, उच्च शिक्षा विभाग ने लगाई मॉनिटरिंग ड्यूटी

Spread the love

 

रायपुर। कालेजों में इस बार प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों को गरमी की छुट्टी नहीं मिलेगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है। सभी प्रिंसिपल को जारी निर्देश में आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि गरमी की छुट्टी की वजह से उत्तर पुस्तिका की जांच में प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक समय पर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। जिसकी वजह से रिज्लट में देरी हो जाती है।

इस संबंध में राज्य सरकार को प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों ने पत्र लिखकर ध्यान केंद्रित किया था कि गर्मियों में शिक्षकों की छुट्टी के चलते वार्षिक परीक्षा के उत्तरपुस्तिका मुल्यांकन नहीं हो पाते हैं। जिससे परिणाम अगस्त तक जारी हो पाते है और शिक्षण-सत्र काफी पिछड़ जाता है।

इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों के गर्मी की छुट्टियाँ रद्द कर दी है। शिक्षकों को विशेष परिस्थिति में प्राचार्य द्वारा वैकल्पिक नाम प्रस्तावित करते हुए उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन ड्यूटी से मुक्त करने का प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजना होगा। जिसके बाद उन्हें छुट्टी मिल सकेगी।

CG Higher Educationn Department Letter to state Universities

 

 


Spread the love