रायपुर। Summer Special Train : रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई हैं। दरअसल दिल्ली, पुरी, मध्य प्रदेश और बिहार रूट पर पांच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। यह गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों से शुरू होकर रायपुर के रास्ते जाएंगी।
दरअसल, गर्मी के मौसम में एक्सप्रेस ट्रेनों में भारी भीड़ होने के कारण यात्रियों को कंफर्म बर्थ के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने पीक सीजन में यात्रियों की दिक्कतों को ध्यान में रखकर पांच समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
ये ट्रेनें दिल्ली, पुरी, मप्र और बिहार जाएंगी। इससे काफी हद तक यात्रियों को राहत मिलेगी। समर स्पेशल ट्रेनों में पुरी-निजामुद्दीन-पुरी समर स्पेशल 10 फेरों के लिए, दुर्ग-पटना समर स्पेशल तीन फेरों के लिए, दुर्ग-छपरा-दुर्ग समर स्पेशल तीन फेरों के लिए, जबलपुर-दुर्ग समर स्पेशल नौ फेरों के लिए और पुरी-उधना समर स्पेशल 17 फेरों के लिए दौड़ेंगी।
Read More : CG Train Cancel : रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, इस रूट की ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट, देखें लिस्ट
ये समर स्पेशल ट्रेने दौड़ेंगी
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08475/08476 पुरी-निज़ामुद्दीन-पुरी समर स्पेशल 10 फेरों के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन, पुरी से 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा और ट्रेन नंबर 08476 निज़ामुद्दीन-पुरी, निज़ामुद्दीन से 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
इसी तरह ट्रेन नंबर 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग समर स्पेशल तीन फेरों के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग-पटना, दुर्ग से 19 अप्रैल से तीन मई तक प्रत्येक शुक्रवार को और ट्रेन नंबर 08794 पटना-दुर्ग, पटना से 20 अप्रैल से चार मई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
ट्रेन नंबर 08795/08796 दुर्ग-छपरा-दुर्ग समर स्पेशल तीन फेरों के लिए ट्रेन नंबर 08795 दुर्ग-छपरा, दुर्ग से 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार को और ट्रेन नंबर 08796 छपरा-दुर्ग, छपरा से 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को और ट्रेन नंबर 01701/01702 जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर समर स्पेशल नौ फेरों के लिए चलेगी।
ट्रेन नंबर 01701 जबलपुर-दुर्ग, जबलपुर से 22 अप्रैल से 17 जून तक प्रत्येक सोमवार को और ट्रेन नंबर 01702 दुर्ग-जबलपुर, दुर्ग से 23 अप्रैल से 18 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 08471/08472 पुरी-उधना-पुरी समर स्पेशल 17 फेरों के लिए चलेगी।
ट्रेन नंबर 08471 पुरी-उधना, पुरी से 25 अप्रैल से 27 जून तक सोमवार व गुरुवार को और ट्रेन नंबर 08472 उधना-पुरी, उधना से 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी।