अपने बयान से पलटी सुप्रिया श्रीनेत, कहा- BJP की फेक न्यूज़ फैक्ट्री ने बयान से किया छेड़छाड़
April 18, 2024 | by Nitesh Sharma
बिलासपुर। कांग्रेस की राष्ट्रिय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत अपने बयान से पलट गई है। उन्होंने नक्सलियों को ‘शहीद’ बताने वाले बयान पलटी मारते हुए बीजेपी पर ही निशाना साधते हुए नजर आई। दरअसल सुप्रिया बिलासपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र यादव की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंची। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
Read More : CG Political : कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी भाजपा में होंगे शामिल
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी की फेक न्यूज़ फैक्ट्री मेरे बयान को गलत तरीके से चला रही है। साल 2013 में झीरम घाटी में हमने कांग्रेस के पूरे नेतृत्व को इन्हीं नक्सलियों के हाथ खोया था। क्या ऐसे नक्सलियों के साथ हमारी जरा सी भी सहानुभूति हो सकती है? कांग्रेस ने अपने दो-दो प्रधानमंत्री को हिंसा की बलिवेदी में चढ़ते हुए देखा है। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी कुत्सित है, वे काट-छांट करमेरे बयान को चला रहे हैं।’
RELATED POSTS
View all