Surajpur : धान की कालाबजारी को रोकने के लिए प्रशासन सख्त है। तहसीलदार ने किया जप्त 60 बोरी अवैध धान सहित पिकअप वाहन। वाहन चालाक धान के संबंध में कागजात नहीं प्रस्तुत कर पाया। तहसीलदार द्वारा अवैध धान सहित पिकअप को जप्त कर बसदेई पुलिस को सुपुर्द किया गया।