सूरजपुर। आज सूरजपुर जिले में स्वास्थ्य मंत्री का दौर था। जिसमे अति उत्साह में जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल घीरते नजर आ रहे हैं। दरअसल श्याम बिहारी जायसवाल के सूरजपुर आगमन को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने शहर में बड़ी संख्या में पोस्टर बैनर लगवाई थे। अति उत्साह में जिला अध्यक्ष यह भूल गए की अस्पताल परिसर में पोस्टर बैनर प्रतिबंधित होते हैं।
उनके द्वारा जिला अस्पताल को भी बैनर और पोस्टर से पाठ दिया गया। जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री और कलेक्टर दोनों ने ही कार्यवाही की बात कही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि भाजपा शासन काल में नियमों की अनदेखी करने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष पर क्या कार्रवाई होती है।