सूरजपुर। जिले में लगातार चुनाव बहिष्कार के मामले सामने आ रहे हैं नया मामला जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सोनपुर का है जहां बाकायदा गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार का बैनर लगा कर रखा है और काम नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं। काम नही तो वोट नही के नारे लगा रहे है।
Read More : Surajpur : सचिन पायलट के दौरे पर लक्ष्मी राजवाड़े का तंज, कहा – कांग्रेस के कितने बड़े नेता आ जाए फर्क नहीं पड़ेगा, भाजपा की जीत तय…
सोनपुर के लोगो का कहना है की राजस्व विभाग के लापरवाही के कारण खसरा नक्शा सही नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण इन्हें शासन प्रशासन के योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। पंचायत के लगभग 105 खाताधारियों को वन ववस्थापन के तहत भू अधिकार 1992 में पट्टा प्रदान किया गया था। पर विगत 10 वर्षों से भू अभिलेखों मेनवल रिकॉर्ड से इनका नाम कटना शुरू हो गया।
प्रशाशन को इसकी सूचना देने पर त्रुटि बताते हुए यह निरन्तर किसानो का विवन व अभिलेखों से नाम कटना जारी रहा जिससे परेशान और नाराज होकर ग्रामवासियों ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव का सामूहिक बहिष्कार करेंगे। बता दे की यहां पर दो पोलिंग बूथ है जिसमे से एक पोलिंग में लोगो ने हाजर से ऊपर मतदान नही करने का निर्माण लिया है। अब देखना होगा की प्रशासन इन गांवों के ग्रामीणों को किस तरह से समझाइए देती है। जिससे वह इस महापर्व में शामिल हो सके और अपने मत का प्रयोग कर सके।