विष्णु कसेरा, सुरजपूर। फ़ास्टटैग के माध्यम से हम अपनी गाड़ी का टोल टैक्स देते हैं और सरकार भी डिजिटल भुगतान करने पर जोर देती है। लेकिन जरा सोचिये… यदि आपकी गाड़ी आपके घर में हो और बिना टोल गेट पार किये आपके फ़ास्टटैग अकॉउंट से पैसे कट जाएं तो आपका रिएक्शन क्या होगा। जी हां…एक ऐसा मामला सूरजपुर से सामने आया है। यहा बिना टोल प्लाजा पार किए ही फ़ास्टटैग अकॉउंट से पैसे कट गए।
दरअसल ये पूरा मामला सूरजपुर मेन रोड के रहने वाले तैयब नामक शख्स से जुड़ा हुआ है। तैयब का कहना है कि टोल प्लाजा पार किये बिना ही दो बार उनका पैसा कट गया। जिसके बाद वो अपनी शिकायत लेकर टोल प्लाजा पहुंचे और वहां के कर्मचारियों से इसकी जानकारी दी। लेकिन टोल प्लाजा कर्मचारियों का कहना था कि इसकी जानकारी ऑफिस से मिल पायेगी।
बताया गया कि तैयब के पास रात में 9 बजे मोबाइल में मैसेज आता है जिसमे टोल प्लाजा पचीरा से पैसा कटा है वह डर जाता है की मेने तो अपनी इनोवा गाड़ी को गैरेज में रखा है फिर पैसा कैसे कट रहा है कही मेरी गाड़ी चोरी तो नही हो गई। वह दौड़कर गैरेज पहुंचते हैं तो वहां उनकी गाड़ी खड़ी मिलती है जिसके बाद वह रहत की सांस लेते है फिर दो दिन के बाद उनकी मोबाइल में फास्ट्रेक का मैसेज आता है फिर पैसा कट जाता है जिसके बाद वह टोल प्लाजा पहुंचते हैं और वहां के कर्मचारियों से इसकी शिकायत करते हैं पर उनका कहना था कि इसकी जानकारी ऑफिस से मिलेगा फिर वापस आ गए।
तैयब का कहना है कि, वे अपनी व्यस्तता के कारण टोल ऑफिस नहीं पहुंच पाए हैं। लेकिन उन्होंने इस बात पर चिंता जताई है कि अगर किसी की गाड़ी घर में खड़ी है और टोल प्लाजा का पैसा काटने का मैसेज आएगा तो कोई भी डर जाएगा और उसके दिमाग में कई तरह की बातें आएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की घटना नहीं होना चाहिए और इसमें कार्रवाई होनी चाहिए।