सूरजपुर। कार और बाइक के बीच हो गई है। दोनों गाड़ी की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मैट हो गई। दुर्घटना में कार का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं बाइक भी जलकर ख़ाक हो गई। यह भीषण सड़क हादसा NH43 पर हुआ है। कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट्स अनुसार, NH43 पर बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे, इस बीच सामने से एक कार आ रही कार से आमने सामने की टक्कर हो गयी। घटना की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गयी है। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गयी है।