सूरजपुर : स्वास्थ्य मंत्री के जिला चिकित्सालय निरीक्षण में हेलमेट पहनकर पहुंचे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार, BJP कार्यकर्ता द्वारा मीडियाकर्मी पर किए हमले के विरोध में अनोखा प्रदर्शन
January 17, 2024 | by livekhabar24x7.com
सूरजपुर। सूरजपुर संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में सीएम से वार्ता के पूर्व एक पत्रकार के ऊपर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा हमला किए जाने से आहत सूरजपुर जिला के पत्रकारों ने कल मंगलवार को सूरजपुर के प्रवास पर स्वास्थ्य मंत्री के आने पर मीडिया कवरेज के पहले हेलमेट पहन लिया। हमला के विरोध में पत्रकारों ने शांति पूर्वक यह अनोखा प्रदर्शन किया।
विदित हो कि अंबिकापुर में सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सीएम सहित अन्य अतिथियों का उद्बोधन समाप्त होने के बाद मीडियाकर्मी सीएम से वार्ता के लिए निर्धारित स्थल पर माइक के साथ खड़े थे, इसी बीच एक भाजपा कार्यकर्ता ने एक मीडियाकर्मी के साथ हाथापाई कर दिया था।
RELATED POSTS
View all