विष्णु कसेरा, सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में एक बार फिर से हाथियों के आने से दहशत का माहौल है बीती रात बुजुर्ग दंपति को मौत के घाट उतार दिया और उनके घर को भी ध्वस्त कर दिया है।
Read More : Surajpur : प्रधानमंत्री आवास की राशि में बड़ा हेराफेरी, सरपंच और सचिव पर लगा आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला ?
वनपरिक्षेत्र प्रतापपुर के ग्राम पंचायत दरहोरा के रहने वाले बुजुर्ग दंपति हिरासाय पिता फुलसाय उम्र करीब 80 वर्ष दोनों दंपति अपने टूटे-फूटे मकान में रह रहे थे। आज सुबह 4 बजे दो हाथियों ने उनके घर में अचानक धावा बोल दिया जिसे बुजुर्ग दंपति हड़बड़ा कर बाहर निकले दोनों हाथियों ने बुजुर्ग दंपति को मौत के घाट उतार दिया इस प्रकार अचानक से बस्ती के अंदर हाथी आ जाने से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।