सूरजपुर। सूरजपुर के जिला अस्पताल में लगतार हो रहे चोरी की घटनाओं ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा कर रख दी है। और अधिकारी भी इन वारदातों को लेकर चिंतित है। दरअसल सूरजपुर के जिला अस्पताल में कई महीनों से चोर वारदात को अंजाम देते आ रहे है। स्वास्थ्य विभाग भी कोतवाली पुलिस से कई बार शिकायत कर चुका है।
वहीं जिला अस्पताल में जहां 24 घंटे सिक्योरटी गार्ड निगरानी करते है। तो दूसरी ओर परिसर में पुलिस सहायता केंद्र भी मौजूद है। जहां पुलिस कर्मी तैनात रहते है। उसके बाद भी बीते बुधवार की रात चोरों ने फिर से जिला अस्पताल की सुरक्षा में सेंध लगा कर परिसर में खड़े वेक्सीन वाहन के चारो नए टायर खोल कर पुराने टायर लेकर 9 दो 11 हो गए।
वहीं अधिकारी अब अस्पताल कर्मचारियों पर ही शक जाहिर करते हुए मिलीभगत से चोरी कराने की बात कहते नज़र आ रहे है। बरहाल अब देखने वाली बात होगी कि रहस्यमयी ढंग से आये दिन हो रही चोरी की वारदातों पर से पर्दा कब उठ पता है।