सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे सूरजपुर और जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। डॉक्टर मरीज और कर्मचारियों से मुलाकात किया। अस्पताल में सुधार के निर्देश दिए। वहीँ कलेक्टर को पेयजल और स्वच्छता पर काम में काम करने को कहा। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।
सीएमएचओ और कलेक्टर के द्वारा कई मांगे किये गया जिसे पूरा करने की बात कहीं। मंत्री जायसवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मेरी पहेली प्राथमिकता स्वास्थ्य में सुधार लाना है। हमारा छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य के मामले में आगे रहे, इसके लिए काम करने की जरूरत है।
सरकारी हॉस्पिटलों के प्रति आम लोगों का विश्वास बढ़े इसके लिए अच्छे काम करने की जरूरत है। यहां पर कुछ स्टाफ की कमी के साथ ही मशीनों की कमी बताई गई है। जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। सिटी स्किन मशीन के लिए भी स्वीकृति दे दी गई है ।